VIDEO: राजधानी में भाजपा की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा- ‘पार्टी के विस्तार के संबंध में जानना आवश्यक है’
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा के मंडल स्तरीय कार्यकरताओ को आज पार्टी ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम मोहन मैरिज हाल टाटीबंध में हुआ। बता दें कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह शामिल हुए साथ ही सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी भी उपस्थित रहें।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कार्यकर्ताओ को टिप्स दिए, उन्होने कहा – पार्टी की नीति और योजनाओं में जो परिवर्तन होता है उसकी जानकारी प्रशिक्षण में दी जाती है। पार्टी के विस्तार के संबंध में भी जानना आवश्यक है। बीजेपी के कार्यकर्ताओ का प्रशिक्षण इसलिए व्ही आवश्यक है ताकि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस के नेता के साथ डिबेट कर सके।