December 23, 2024

गायत्री परिवार ने श्रम दान कर महादेव तालाब के मछली घाट का किया सफाई

0
index

संवाददाता: संतोष कुमार

बीजापुर। साल के आखिरी सप्ताह में जहाँ कुछ लोग पिकनिक मनाकर और फिल्मी गानों पर डी.जे.की धुन पर नाच गा कर पार्टी करते हुए साल की विदाई का जश्न मनाते हैं वहीं गायत्री परिवार ने सफाई एवं श्रम दान कर साल की विदाई करने का मिसाल पेश किया ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा बीजापुर के परिजनों ने परम पूज्य गुरुदेव पं राम शर्मा आचार्य जी के सप्त सूत्रीय आंदोलन की शृँखला में गंगा सफाई अभियान तथा बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल के नगर स्वच्छता अभियान पहल से जुडते हुए आज महादेव तालाब के मछली घाट का सफाई किया गया।

गायत्री परिजनों ने सफाई करने के लिए महादेव तालाब के सबसे गंदे स्थल मछली घाट का चयन किया और पूरे तन्मयता से घाट के किनारे पर सालों से जमे प्लास्टिक कूडा कचरा आदि को एक जगह एकत्रित कर सफाई किया गया । मोहल्ले के गंदे पानी के निकासी वाले नाली नुमा गटर मे उतरकर परिजनों ने  लगभग 1 फीट तक जमे हुए प्लास्टिक झिल्लियों एवं बोतलों को निकाला और किनारे पर जमा कर आग लगाया । मछली घाट के मोहल्ले में गली सड़क सकरा होने के कारण नगर पालिका की कचरा गाडी मेन रोड़ से मोहल्ले के अंदर नही घुस पाती जिस कारण मोहल्लेवासी मछली घाट के किनारे पर कचरा फेक देते हैं जिससे प्लास्टिक की मोटी परत जम गई ।

गायत्री परिजनों ने मोहल्ले वासियों को घाट को स्वच्छ रखने एवं किनारों पर शौच एवं गन्दगी नही करने की समझाईश दी गई । सफाई करने के लिए नाव का सहारा भी  लिया गया जिसमे सवार होकर पानी में तैरते प्लास्टिक बोतल खाली डिब्बे थर्माकोल  इत्यादी को जमा कर जलाया गया । मौके पर  डिप्टी कलेक्टर जूनियर उमेश पटेल, कमान्ड़ेट नगर सैनिक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी  के साथ गायत्री शक्तिपीठ बीजापुर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, व्यवस्थापक  जयपालसिंह राजपूत,सहायक प्रबंध ट्रस्टी बीरा राजबाबू, सह व्यवस्थापक बैधनाथ साहू,नरेन्द्र साहू,हेमन्त साहू,डी.लालैया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed