December 23, 2024

जरा हटके: बाहर से दिखता है पत्थर, अंदर से देखेंगे तो दिखेगा शानदार होटल… तस्वीरे वायरल

0
aalo-1

अमेरिका। हर किसी की यही इच्छा होती है कि उसे एक आलीशान घर हो जहां वह सुकून से रह सके। यही नहीं जब भी वह घर से बाहर किसी दूसरे शहर में घूमने जाए तब भी उसे वहां रहने को अच्छा सा होटल मिल जाए। अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रखते हुए होटल भी उन्हें तमाम तरह की सहूलियत देते हैं। लेकिन अमेरिका में एक ऐसा होटल है जिसे देखकर आप वाकई आप चौंक जाएं। आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रही है।

दरअसल साउथ बोइस आयडाहो नाम की जगह से तकरीबन 400 एकड़ के मैदान के बीचोंबीच एक बड़ा सा आलू रखा गया है, लेकिन ये आलू नहीं बल्कि आलू जैसे दिखने वाला एक होटल है। जिसका नाम है आयडाहो पोटेटो होटल। इस आलू के अंदर जाने पर आपको पता चलेगा कि कैसे दो लोगों के रूकने के लिए यहां सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। बेड से लेकर टॉयलेट सब मौजूद है।

कहा जाता है कि अमेरीकी राज्य आयडाहो आलू उत्पादन के लिए पूरे अमेरिका में जाना जाता है। यहां की जलवायु आलू की खेती के लिए बहुत अनुकूल है और यहां पर आलू की पैदावर भी बाकी की जगह से बेहतर है। इसी कारण की वजह से एयरबर्न ने आलू की आकृति वाला एक होटल को चुना। हालांकि ये आलू वाला होटल रूकने के लिए बिल्कुल भी सस्ता नहीं है। इसका एक दिन का किराया 200 डॉलर है। लेकिन कुछ हट के करने वालों के लिए ये बहुत ही अच्छा अनुभव साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed