शर्मसार: दोस्त की बेटी को अगवा कर एक महीने मंगवाई भीख, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
गाजियाबाद। गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में भीख मंगवाने के लिए दोस्त की पांच साल की मासूम बेटी को अगवा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक माह बाद मासूम को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता दीन मोहम्मद निवासी नेकपुर थाना मुरादनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक दिव्यांग दीन मोहम्मद विभिन्न स्थानों पर भीख मांगता है।
इस बीच उसकी नजर विजयनगर थानाक्षेत्र की रोजी कॉलोनी निवासी अपने दोस्त छोटू खां की मासूम बेटी पर पड़ी। 28 नवंबर को वह उसे ट्राई साइकिल पर घुमाने के बहाने अगवा कर ले गया था। सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि रोजी कॉलोनी निवासी छोटू खां ने गत 28 नवंबर को अपनी पांच साल की बेटी के संदिग्ध हालात में लापता होने की सूचना दी थी। अपहरण का शक जाहिर करते हुए उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बच्ची की बरामदगी के लिए चार टीमें गठित की गई थीं। सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक दिव्यांग अपहृत बच्ची को अपनी ट्राई साइकिल में ले जाता हुआ कैद मिला। करीब एक माह की मशक्कत के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान की तो वह मुरादनगर के गांव नेकपुर निवासी दीन मोहम्मद निकला।
शुक्रवार को पुलिस ने तिगरी गोल चक्कर से आरोपी दीन मोहम्मद को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने भीख मंगवाने के लिए बच्ची का अपहरण किया था। पकड़े जाने के दौरान भी वह बच्ची से भीख मंगवा रहा था।