VIDEO: ठेलकाडीह मे तेंदुआ दिखने की मिली खबर , मौके पहुँची फारेस्ट विभाग की टीम… शेर की खबर के बाद ग्रामीणों मे दहशत
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव। जिले के खैरागढ वंन मंडल क्षेत्र के ठेलकाडीह के पास ग्राम तिलईभाटा मे तेंदुआ की दाहड सुनने से खौफ मच गया हैं।
बता दें, सूचना मिलते ही खैरागढ वन मंडल की टीम पहुचकर तेंदुआ के पद चिंह को देखकर जाँच कर रहे है। वही वन विभाग अधिकारी संजय यादव ने बताया की पाँव के निशान के अनुसार पीछा किया जा रहा हैं। लेकिन अभी तक साफ तौर पर किसी जीव की पुष्टि नहीं हुई हैं।
गाँव को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।ग्रामीण किसान ने बताया की जब हमलोग खेत में काम कर रहे थे उसी दौरान शेर के दहाड़ने जैसी आवाज आई और पाँव के निशान देखने के बाद हम लोग वहाँ से भाग निकले।