Breaking: शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू, विधायक ने महिला बाल विकास मंत्री से अंगनबाड़ी भवनों की पुताई कार्य कराने का मांगा जवाब
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार राजमन बेंजाम ने महिला बाल विकास मंत्री से चित्रकोट विधानसभा में अंगनबाड़ी भवनों की किस एजेंसी से पुताई कार्य कराने का जवाब मांगा हैं। विधायक राजमन बेंजाम ने कहा- बिना टेंडर के काम होता है 32 लाख की राशि का दुरुपयोग का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
विधायक छन्नी चंदू साहू ने राजनांदगांव जिले में 2018 से 2020 तक चेक डैम निर्माण एनीकट, स्टॉप डेम के निर्माण की जानकारी मांगी। रेणु जोगी ने पोलावरम बांध के पूर्ण होने की जानकारी मांगी। कृषि मंत्री ने जवाब दिया ये दूसरे राज्य का विषय है इसलिये जानकारी नही दी जा सकती। रेणु जोगी ने कहा 9 गांव 18 हजार व्यक्ति प्रभावित होंगे इस पर सरकार का क्या रुख?