VIDEO: रिश्ता हुआ शर्मसार: पिता और दादा ने दुधमुंही बच्ची की पटककर कर दी हत्या, घटना के बाद से गाँव में पसरा मातम… आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता: इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर के बड़सरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है यहाँ एक दुधमुंही बच्ची की पटककर हत्या कर दी गई। बच्ची की हत्या उसके ही पिता और दादा ने की हैं। घटना के बाद से गाँव में मातम पसरा है तो वहीं निर्ममतापूर्वक हत्या के बाद लोगों में आक्रोश भी है फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपियों में शामिल उसके पिता,दादा और दादी को झिलमिली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला
मामला झिलमिली थाना क्षेत्र के बड़सरा गाँव का है जहां बच्ची की हत्या उसके पिता, दादा और दादी ने दहेज के लोभ में कर दी है। हालांकि पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी पिता और दादा दादी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पतेरापारा की रहने वाली राजेंद्र साहू की बेटी का मोहल्ले के ही युवक संतोष साहू से प्रेम संबंध था जो बाद में दांपत्य जीवन में बंध गए।
कुछ महीने बाद इनको पुत्री की प्राप्ति भी हुई लेकिन प्रेम संबंध से बना ये रिश्ता परिजनों को रास नहीं आ रहा था और आये दिन ससुराल पक्ष के लोग युवती से दहेज की मांग को लेकर आये दिन प्रताड़ित प्रताड़ित करने लगे। बीते रात भी युवती से आरोपी विवाद कर रहे थे इसी बीच उसका पति और उसके ससुर ने एक माह की बच्ची को उसके गोद से छीनकर जमीन पर पटककर मौत के घाट उतार दिए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची झिलमिली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।