VIDEO: टीएस सिंहदेव ने खोपा देवता से माँगा मन्नत, कहा- मन्नत पूरी होने पर 101 बकरे दूँगा… देखें वीडियो
संवाददाता: इमाम हसन
सूरजपुर : फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव सूरजपुर पहुँचे। इसी दौरान उन्होंने खोपा धाम में खोपा देवता की पूजा अर्चना की।
वहीं, मंच पर से आमजन को संबोधित करते हुए बताया कि मैं अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगता पर आज खोपा देवता से कुछ माँगा हूँ और मन्नत पूरी हुई तो 101 बकरे देने की बात कहा।
इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ राजनीति में कई हल और अनेक प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं परंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ उठी है। बता दें खुशी इस बात की हैं कि वो सोच रहे हैं मंत्री टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री अथवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के लिए मन्नत मांगे हैं।
सूत्रों व कार्यकर्ताओं की माने तो छत्तीसगढ़ की राजनीति नया रूप ले सकती है और ढाई-ढाई साल के कार्यकाल को अपनाते हुए टीएस सिंहदेव मुख्यमंत्री बन सकते हैं और राष्ट्रीय महासचिव भी बन सकते है।