VIDEO: अवैध नशीली पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही जारी: 9 किलो गाँजा के 3 आरोपियों गिरफ्तार
रायपुर। मामला कुरा थाना धरसीवा इलाके के गणेश चौक का हैं जहां 9 किलो गाँजा के साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
बता दें ये आरोपी 9 किलो गाँजा जिसकी कीमत लगभग 90 हजार हैं को मेटल पार्क में ग्राहक तलाश रहें थे उसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
अपराध क्रमांक 625 / 20 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का आरोपी:
(1) रामसाय पटेल पिता दुकालू पटेल (45) गणेश चौक कुरा थाना धरसीवा जिला रायपुर ।
(2 )मेहताब खान पिता लाल बाबू खान (20) साकिन बंजारी नगर थाना खमतराई जिला रायपुर ।
(3) दयाशंकर पिता गिरधारी कन्नौके (25) ग्राम बलौदी थाना पलारी जिला बलौदा बाजार।