हाथ में AK47 लेकर नक्सलियों की राजधानी पहुँचे एसपी ध्रुव, इनके आहट से नक्सली बदल देते हैं अपना इलाका… पढ़ें पूरी खबर
संवाददाता : विजय पचौरी
सुकमा: अपना दहशत दिखाने नक्सलियों ने जब काटी सड़क तो एसपी ध्रुव ने जनता के लिए खुद खड़े होकर बनवाई खुदी हुई सड़क मोटरसाइकल मे पहुँचे एसपी केएल ध्रुव अतिसंवेदनशील इलाक़ा बड़ेशेट्टी सुकमा मे बीते दिनों नक्सलियों ने अपना दहशत बनाये रखने के लिए रामाराम एवं बड़ेशेट्टी के मध्य कई जगह सड़क को काट दिया था,आज सुकमा एसपी केएल ध्रुव केरलापाल से बड़ेशेट्टी मोटरसाइकल मे पहुँचे।
उन्होंने नक्सलियों द्वारा काटी सड़क देखी और तुरंत खुद मौजूद रहकर जनता के लिए रास्ता बनवाया।इस दौरान एसपी केएल ध्रुव के साथ सुकमा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी,केरलापाल थाना प्रभारी शैलेंद्र नाग फूलबगडी थाना प्रभारी हुबलाल चंद्राकर,एसआई रामावतार भारद्वाज डीआरजी कमांडर,एसआई अर्जुन तांडी डीआरजी कमांडर मौजूद रहे।