मध्य प्रदेश के 248 बड़े व मध्यम बांधों में औसतन 84.1 प्रतिशत पानी भरा
भोपाल, 31 अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश के 248 बड़े एवं मध्यम बांधों में सोमवार तक औसतन 84.1 प्रतिशत पानी भर चुका है जो पिछले साल की तुलना में मामूली ज्यादा है। पिछले साल 31 अगस्त तक इन बांधों में औसतन 83.8 प्रतिशत पानी भर चुका था। यह जानकारी मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश रैकवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दी। वहीं, भारत मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक जी डी मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक इस मानसून में औसत से 13 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। रैकवार ने बताया, ‘‘प्रदेश के 248 बड़े एवं मध्यम बांधों में 31 अगस्त तक कुल 21,395 मिलियन घन मीटर जल भराव हो गया है, जबकि पिछले साल 31 अगस्त तक इन बांधों में कुल 21,336 मिलियन घन मीटर पानी भर चुका था।’’ उन्होंने कहा कि इन 248 बांधों की कुल क्षमता 25,446 मिलियन घन मीटर पानी भरने की है। रैकवार ने बताया कि 31 अगस्त के आंकडों के अनुसार चार बांधों में शून्य से 10 प्रतिशत तक जल भराव हुआ है जबकि 132 बांध 91 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच भर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पानी लबालब होने के कारण इस मानसून में अब तक 16 बांधों के गेट खोले गये हैं। रैकवार ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के सबसे बड़े बांध इंदिरा सागर बांध के सभी 20 गेट खुले हुए हैं।