प्रेग्नेंट हैं नेहा कक्कड़, शेयर किया बेबी बंप की फोटो… पति ने कहा- ‘ख्याल रख्या कर’
मुंबई। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं। बता दें कोरोना काल में कोरोना की लव स्टोरी शुरू हुई और शादी हुई। नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टग्राम पर इसकी जानकारी दीजिसमें वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
नेहा ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें रोहनप्रीत सिंह भी हैं। नेहा कक्कड़ ने कैप्शन में लिखा, ‘ख्याल रख्या कर।‘ जिस पर रोहनप्रीत ने कमेंट किया, ‘अब तो कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पड़ेगा नेहू।‘ बता दें शादी के दो महीने बाद ही नेहा की प्रेग्नेंसी के एलान ने सभी को हैरान कर दिया। जिसके बाद कई यूजर्स उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट कर रहे हैं कि क्या वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं? बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 24 अक्तूबर को सात फेरे लिए थे।