कोरोना ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में आज मिले कोरोना के 1584 नए पॉजिटिव मरीज, 11 मरीज़ों ने तोड़ा दम
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज गुरुवार को 1584 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। रायपुर जिले में 333 नए केस मिले हैं। प्रदेश में 133 मरीजों को कोविड अस्पतालों से और 1337 मरीजों को होमआइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में आज 8 मरीजों की मौत हुई है। पूर्व में हुई 3 मरीजों की मौत की जानकारी भी मिली है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस17407 है।
अब तक 3156 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 33266 लोगों की जांच हुई है। इनमें दुर्ग जिले से 122, राजनांदगांव से 69, बालोद से 68, बेमेतरा से 43, कबीरधाम से 24, रायपुर से 333,धमतरी से 81,बलौदा बाजार से 44, महासमुंद से 72, गरियाबंद से 19,बिलासपुर से 80,रायगढ़ से 119, कोरबा से 72, जांजगीर-चांपा से 125, मुंगेली से 4, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 8, सरगुजा से 59,कोरिया से 40,सूरजपुर से 47, बलरामपुर से 46, जशपुर से 42, बस्तर से 7, कोंडागांव से 22, दंतेवाड़ा से 7, सुकमा से 1, कांकेर से 21, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 5 और अन्य राज्य के 2 मरीज मिले हैं।