December 24, 2024

VIDEO: धोखा देकर शादी करने वाला अमरीका रिर्टन दूल्हा गिरफ्तार, 2 बच्चों का पिता होकर धोके से रचाई थी दूसरी शादी

0
IMG-20201216-WA0010

संवाददाता: कामिनी साहू

राजनांदगांव: धोखा देकर शादी करने वाले अमरीका रिर्टन दुल्हे शैलेन्द्र साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बता दें अमेरिका में कार्यरत शैलेंद्र साहू ने शादीशुदा होते हुए भी छलपूर्वक दूसरी शादी रचाई थी।

https://youtu.be/HanfT1DXUZ0

पीड़िता(दुल्हन) की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव ने महज 12 घंटे मे युवक के साथ माता पिता और भाई को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी युवक अर्जुनी से 9 दिसंबर को बैलगाड़ी मे बारात निकालकर शादी करने दुल्हन के घर जंगलपुर पहुचा था ।

शहीद पूर्णानंद की आखिरी इच्छा पूरी करने बहन ने बैलगाड़ी मे बारात बुलाई थी और शादी के दो दिन बाद अमेरिका रिर्टन के पासपोर्ट देखकर पता लगा शादीशुदा हैं। अप्रवासी शैलेन्द्र शादीशुदा के साथ दो बच्चों का पिता निकला ।

घटनाक्रम:

मामला राजनांदगांव जिले के जंगलपुर गाँव का हैं जहाँ से महज 5 किलोमीटर दूर अर्जुनी गांव से अमेरिका में कार्यरत युवक छत्तीसगढ़ी परम्परानुसार 11 बैलगाड़ियों में बारात लेकर पहुंचा था, क्षेत्र के अलावा पूरे जिले में इस ऐतिहासिक शादी के चर्चे होने लगे। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी उतर नही पाई और शादी तोड़ने दुल्हन के परिजन दूल्हे के घर पहुंच गए। दरअसल दुल्हन के घर वालो को पता चल गया कि दूल्हे ने अमेरिका में भी ग्रीन कार्ड के चक्कर मे वहीं की एक युवती से शादी रचाया था, जिससे 2 बच्चे है।

4 साल बाद दूल्हा अमेरिका से अपने घर पहुंचा और समाज की ही युक्ति से बिना अपने पहली शादी की बात बिना बताए धोखे से शादी रचा लिया। हाल ही में दुल्हन का भाई जो पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ में तैनात था,नक्सली विस्फोट में शहीद हुआ था, शहीद की इच्छा थी कि उसकी बारात बैलगाड़ी में निकले लेकिन ऐसा हो नही पाया था,अपने भाई की इच्छा को पूरी करने दुल्हन ने दूल्हे से शर्त रखी थी कि उसे ब्याहने बैलगाड़ी में बारात लाये। और ऐसा हुआ भी, दूल्हा 11 बैलगाड़ियों में बारातियों को लेकर दुल्हन ब्याहाने पहुंचा था।

लड़की अब ये सब जानने के बाद दूल्हे के साथ नही रहना चाह रही है, देर रात दुल्हन अपने पिता और रिस्तेदारो के साथ थाने पहुंचकर दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई ।मौके पर दूल्हे के घर मे लड़के के दस्तावेज खंगाले गए पासपोर्ट में लड़के ने अपनी अमरीकन पत्नी का नाम लिखवाया है।बता दें दुल्हन की हाथ की मेहंदी नही सुखी थी और दुल्हन के समाने दूसरी शादी की सच्चाई सामने आई।बहरहाल देखना यह होगा कि इस पीड़ित को कब तक न्याय मिल पायेगा और इस दुल्हन की क्या गलती है जिसकी सजा अब यह भोगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed