December 25, 2024

नकली कैस्ट्रोल एवं सर्वो कंपनी का इंजन ऑयल खपाने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, बरामद किया 800 नग नकली ऑयल

0
IMG-20201216-WA0006

संवाददाता: शोभा चंद्राकर

महासमुन्द/पिथौरा। प्रदेश में बढ़ते अपराध व तस्करों की तादाद को देखते हुए पुलिस इन दिनों एक्टिव मोड में लगातार छापेमारी की कार्यवाही करते हुए अवैध तस्करी करने वालो को पकड़ रही हैं। ताजा मामला पिथौरा का है जहाँ मुखबिर से सूचना मिला कि अभनपुर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों द्वारा नकली इंजन आॅयल बडी मात्रा में खपाने वाले है। जिस पर सायबर सेल महासमुन्द तथा थाना पिथौरा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 में नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी बीच एक वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 MN 1486 तेजरतार से रायपुर की ओर से आ रही थी। जिसे लहरौद पडाॅव NH 53 आॅवर ब्रिज के पास रोका गया। वाहन मंें तीन व्यक्ति बैठें मिले जिनसे नाम पता पूछने पर 01. विजय गुप्ता पिता बृज गुप्ता उम्र 35 वर्ष सा. अभनपुर जिला रायपुर 02. भागवत डहरिया पिता बिसाहत डहरिया उम्र 45 वर्ष सा. गोतियारढीही थाना अभनपुर, रायपुर तथा 03. दिलीप खरे पिता दिनेश खरे उम्र 22 वर्ष सा. अभनपुर जिला रायपुर सवार थे।

उनसे पूछताछ करने पर रायपुर का होना और पिथौरा, सांकरा, बसना आदि जगहों में इंजन आॅयल ब्रिकी के लिए लाना बतायें। जाॅच पर वाहन में 19 कार्टून में रखा 398 नग कस्ट्रौल कंपनी का एवं 400 नग सर्वो कंपनी आॅयल होना पाया गया जिन्हे उक्त आॅयल का दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस देने पर विजय गुप्ता द्वारा उक्त आॅयल को डुप्लीकेट आॅयल होना एवं स्वयं बनाना बताया उक्त आॅयल रखने के संबंध में आरोपियों को 91 जा. फौ. का नोटिस देने वैध दस्तावेज नही होना लिखित में पेश किये है।

आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 19 कार्टून मेें 09 कार्टुन में कैस्टैªाल कंपनी का नकली आॅयल 398 नग 01-01 लीटर का कीमति 1,40,096/- रूपये एवं 10 कार्टुन में सर्वो कंपनी का नकली आॅयल 400 नग 900-900 डस् वाला 360 लीटर कीमति 1,09,696/- रूपये कुल 798 नग नकली आॅयल कुल कीमति 2,49,696/- रूपये तथा वाहन टाटा ACE क्रमांक CG 04 MN 1486 कीमति 5,00,000/- रूपये को जप्त कर उनके खिलाफ 420 भादवि एवं काॅपी राईट एक्ट 1957 की धारा 63 के तहत थाना पिथौरा में कार्यवाही किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed