VIDEO: IED ब्लास्ट में शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को दी गई अंतिम सलामी… DGP अवस्थी, प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव समेत CRPF के अन्य अधिकारी हुए शामिल
रायपुर: IED ब्लास्ट में शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार को माना स्थित चौथी बटालियन में अंतिम सलामी दी गई।
इस दौरान रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस और सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी श्रद्धांजलि कार्यक्रम और अंतिम सलामी कार्यक्रम में मौजूद रहें। अंतिम सलामी के बाद शहीद डिप्टी कमांडेंट के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम भेजा गया।
बता दें’ प्रदेश में नक्सलियों का सफाया करने के लिए CRPF/BSF/CAF समेत स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाया जा रहा हैं और उनके नापाक इरादों को नेस्तनाबूद किया जा रहा हैं। किन्तु बार-बार नक्सली अपनी उपस्थिती दर्ज करा रहें हैं। कल कोबरा बटालियन 208 को किस्टाराम के ग्राम कांसाराम नाला के पास में IED बम होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची और बम को डिफ्यूज कर ही रहीं थी तभी बम फट गया और हादसे में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट इसकी चपेट में आ गए। उनको तत्काल रायपुर के निजी अस्पताल मेन लाया गया और अभी-अभी खबर मिली हैं की कल रविवार की देर रात लगभग 1 बजे के आसपास वो शहीद हो गए।