दिनदहाड़े बर्तन चुराने वाले दो आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपियों के पास से जब्त किए समान
संवाददाता – सोमनाथ साहू
भिलाई – घर में घुसकर दिनदहाड़े बर्तन चुराने वाले दो आरोपियों को देर रात पाटन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घर में चुराए गए पीतल के बर्तन भी जप्त किए गए । पुलिस के प्रार्थीया भूमिका ठाकुर निवासी मठिया थाना पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो अज्ञात व्यक्ति बीते दिनों दोपहर को मटिया स्थित घर में घुसकर दो पीतल के गंजी एक नग पीतल का सुराही और अन्य पीतल के सामान चोरी कर ले कर भाग गए हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पाटन में अपराध क्रमांक 127 / 20 धारा 454 380 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर निरीक्षक शिवानन्द तिवारी,एएसआई सुरेंद्र तारम के हमराह स्टाफ घेराबंदी कर आरोपी महेंद्र ठाकुर निवासी अचौद और मान सिंह ठाकुर निवासी बोरगहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनके पास से चोरी किया गया शत-प्रतिशत मशुरका जप्त किया गया आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है।