निर्माणाधीन अंडरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर: राजधानी के वोलेंटियर लाइन के पास निर्माणाधीन अंडरब्रिज के लिए खोदे गए गड्ढे में शुक्रवार को अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लाश तकरीबन 2 से 3 दिन पुरानी बताई जा रही है। गंज थाना पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुटी है।
गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया जा रहा है। शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। साथ ही गुमशुदा रजिस्टर रिकॉर्ड में भी खोज की जा रही है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।