December 25, 2024

VIDEO: नया बस स्टैंड बनकर हुआ तैयार, मुख्यमंत्री के आगमन पर लोकार्पण की सम्भावना… तैयारी पूर्ण

0
bus stand

संवाददाता: इमाम हसन

सूरजपुर: नगर पालिका सूरजपुर का लगभग तीन करोड़ 18 लाख की लागत से नवीन हाई टेक बस स्टैंड बनकर तैयार हो गया है, जिसके लोकार्पण की नगरवासियों को इंतजार है।

https://www.youtube.com/watch?v=-01ZYG2DOVs

दरअसल नगर पालिका सूरजपुर में बस स्टैंड का संचालन मुख्य नगर के बीच होने से हमेशा यातायात का दबाव बना रहता था साथ ही अव्यवस्था के आलम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में नगरवासी वर्षो से नए बस स्टैंड की मांग कर रहे थे जहाँ रिंगरोड में नवीन हाई टेक बस स्टैंड बनकर तैयार है। बस स्टैंड में यात्रियों के सुविधाओं के लिए विभिन्न कार्य कराए गए है  ऐसे में नवीन बस स्टैंड का लोकार्पण सम्भावित मुख्यमंत्री के सूरजपुर आगमन के दौरान होने की कयास लगाए जा रहे है।

गौरतलब है कि नगरपालिका के बनने के बाद से ही पुराने बस स्टैंड को लेकर नगरवासी परेशान थे, जहा बस स्टैंड में अवैध ठेला व्यवसायियों का कब्जा वही यात्रियों के बैठने के सुविधा का अभाव, वही बसों के पार्किंग की जगह न होने के कारण बसों को बस स्टैंड के बाहर लगाया जाता था जिससे आए दिन विवाद की स्थिति भी बने रहती थी, ऐसे में यात्री भी बस स्टैंड के बजाय मुख्य मार्ग में ही बसों का इन्तेजार मजबुरन करना पड़ता था जिसके कारण कई बार नगरवासी नए बस स्टैंड की मांग कर रहे थे ऐसे में नवीन बस स्टैंड नगरवासियों के लिए बड़ी सौगात है,,,वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड का लोकार्पण किया जाएगा और नगरवासियों को हाई टेक बस स्टैंड की सुविधा मिलेगी, साथ ही नगर के यातायात का भार भी कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed