भारत में कोरोना टीका लगाने के लिए घर-घर सर्वे हुआ शुरू
नई दिल्ली: कोरोना टीका को लेकर देश में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस सर्वे के तहत लोगों की पहचान की जा रही है जिन्हें टीका आने के बाद पहली डोज दी जाएगी। इनमें 50 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार विभिन्न राज्यों में घर-घर जाकर सर्वे शुरू हो चुका है।
बता दें गुजरात में 10 से 13 दिसंबर के बीच तीन दिन के लिए सर्वे शुरू होगा। वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में अगले सप्ताह सर्वे शुरू होगा। छत्तीसगढ़, बिहार और राजस्थान में सर्वे शुरू हो चुका है।