जालबांधा पुलिस चौकी ने पकड़ी अवैध शराब,पुलिस का सिपाही भी धंधे में शामिल
संवाददाता कामिनी साहू
राजनांदगांव – खैरागढ़ के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी जालबांधा स्टाफ़ ने सूचना मिलने पर घेराबंदी कर एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली तो उसमें 40 पाव देशी शराब पाई गई।मोटरसाइकिल में सवार तीन व्यक्तियों को जिसमे उत्तम वर्मा निवासी रेंगाकठेरा,महेश यादव निवासी किला पारा खैरागढ़ के अलावा एक आरक्षक रूपेश भोई जो की गातापार थाने में पदस्थ है तथा लंबे समय से अनुपस्थित है वह भी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों में एक आरक्षक भी शामिल था इसलिये जानकारी देने के लिए खैरागढ़ थाना प्रभारी ने फोन भी नही उठाया जबकि उनके व्यक्तिगत व शासकीय नंबर पर कई बार कॉल किया गया। तीनों ही आरोपियों को खैरागढ़ न्यायालय में धारा 34/2 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पेश किया गया।