अब छत्तीसगढ़ी कलाकारों का चिन्हारी पोर्टल में पंजीयन आवश्यक, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
रायगढ़: संस्कृति विभाग द्वारा राज्य के कलाकारों एवं लोक कलाकारों के लिए चिन्हारी पोर्टल में ऑनलाईन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। चिन्हारी पोर्टल में प्रदेश के जिन कलाकारों एवं लोक कलाकारों ने अपना पंजीयन नही कराया है वह संस्कृति विभाग की वेबसाइट www.cgculture.in/Chinhari के पोर्टल में अपना पंजीयन करा सकते हैं। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले कार्यक्रमों में पंजीकृत कलाकारों के नाम पर ही विचार किया जाएगा।