CBI ने यूनिटेक के MD के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, 198 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी ने रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय चंद्रा, उनके पिता रमेश चंद्रा और भाई अजय चंद्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। यह रिपोर्ट केनरा बैंक के साथ 198 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज की गई है। इसके अलावा एजेंसी ने आरोपियों के दिल्ली और गुरुग्राम के ठिकानों पर छापेमार कार्यवाही भी की है। केनरा बैंक ने 18 नवंबर को सीबीअसई में शिकायत दर्ज कराई थी।
इस शिकायत के आधार पर एजेंसी ने 1 दिसंबर को दर्ज की है। इन पर धोखाधड़ी, विश्वास तोडऩे, आपराधिक षडयंत्र और भ्रष्टाचार रोधी सेक्शन में स्नढ्ढक्र दर्ज की गई है। शिकायत मिलने के बाद एजेंसी ने जांच की, जिसके बाद केस रजिस्टर किया गया। केनरा बैंक ने आरोप लगाया है कि चंद्रा की पर्सनल और कॉरपोरेट गारंटी के आधार पर कंपनी ने कर्ज लिया। लेकिन रियल एस्टेट में मंदी आने के बाद कंपनी ने डिफॉल्ट शुरू कर दिया।