आबकारी अधिकारियों ने की नेशनल हाईवे से सटे होटल-ढाबों की जांच
धमतरी: कलेक्टर धमतरी जय प्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा लगातार अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 05 दिसम्बर की रात्रि आबकारी अमले द्वारा गस्त के दौरान नेशनल हाईवे तथा कुरूद मेन रोड स्थिति होटल ढाबों की जांच की गई। इस दौरान विराट ढाबा में ग्राहकों को मदिरा पान करते पाए जाने पर धारा 36 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि कुरूद स्थित साँधा चौक में 20 से अधिक वाहनों की जांच करने पर आबकारी अधिनियम से संबंधित किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ प्राप्त नही हुआ। कार्रवाई के दौरान वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्री वैभव मित्तल एवं आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे ।