महापौर एजाज ढेबर ने वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन की शोकसभा में हुए शामिल, कहा-‘राष्ट्रीय स्तर पर अपूरणीय क्षति हुई है’
रायपुर: महापौर एजाज ढेबर रविवार को राजधानी के खालसा स्कूल में आयोजित वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन की शोकसभा में शामिल हुए। उन्होंने ललित सुरजन के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। महापौर ढेबर ने कहा की ललित सुरजन के पत्रकारिता, साहित्य, लेखन में दी गयी सुदीर्ध सेवा और अद्भुत योगदान को सदैव ससम्मान स्मरण किया जायेगा।
उनके आकस्मिक अवसान से पत्रकारिता, साहित्य, लेखन के क्षेत्र की ना सिर्फ प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपूरणीय क्षति हुई है। शोकसभा में मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, देशबंधु के संपादक राजीव रंजन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, पत्रकार, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके साहित्य और पत्रकारिता में योगदान को याद किया और अपने विचार रखे।