मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर में सरना एथिनिक रिसॉर्ट में
विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मंडल से की मुलाकात
रायपुर, 4 दिसंबर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम जशपुर नगर के सरना एथिनिक रिसॉर्ट में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस अवसर पर खाद्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महराज, जशपुर विधायक श्री विनय भगत , धरमजयगढ़ विधायक श्री लालजीत राठिया, लैलूंगा विधायक श्री चक्रधर सिदार, रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, कलेक्टर श्री महादेव कावरे उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यादव समाज, पनिका समाज, ईसाई समाज, उरांव समाज, महकुल समाज, अघरिया समाज, गोंड समाज, घासी समाज, चिक समाज, पहाड़ी कोरवा, मुस्लिम समुदाय एवं रोनियार समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने सभी समाजों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता से सुना व उनके निदान करने के लिए उचित पहल करने की बात कही।