December 24, 2024

कार में अवैध रूप से रखे 3 किलो गांजा को पुलिस ने किया जब्त, घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा

0
index

कोरिया: अवैध नशीली पदार्थ गांजा पर थाना पोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला व नगर पुलिस अधीक्षक पी0पी0 सिंह के मार्गदर्शन में नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार नजर रखी जा रही है,  इसी कड़ी में सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी कन्हैया सिंह अपने आल्टो कार सीजी 16 सीके 2582 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने लिए अपने घर के पास खड़ा है।

वरिष्ठ अधिकारियो से निर्देश प्राप्त कर कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं गवाहो के अग्रसर होकर घटना स्थल आरोपी के घर पहुच घेराबन्दी किया गया। बता दें आरोपी कन्हैया सिंह मरावी पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस बल द्वारा दौडाकर आरोपी को पकड़ा गया।  आरोपी अपने कार के एक हरा केशरी रंग के झोला में 3 किलोग्राम गाँजा रखा था जिसकी किमती 30000 रूपये हैं। पूलीस ने आरोपी के कार की डिक्की से एक देशी रिवाल्वर (सिक्सर) मिला, आरोपी को नोटिस देकर उक्त बरामद सम्पति के संबंध में दस्तावेज मांगा गया लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज था।

आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट एवं आर्स एक्ट के तहत अपराध क्र0 152/20 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट एवं 25, 27 आर्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर साव, उप निरीक्षक अनिल साहू, सउनि. सुबल सिंह, प्र.आर. 135 धीरेंद्र सिंह, आर0 574 प्रभात गिरी गोस्वामी, आर. 512 मनोज कुमार, आर0 111 मुमताज खान, आर. 72 रियाज खान, आर0 511 बाबूलाल, आर. 509 रोशन एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed