VIDEO: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने बांटे दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण
रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण बांटे। बता दें रायपुर के माना स्थित फिजिकल रिफरल रिहेबिलिटेशन सेंटर कार्यालय में 293 हितग्राहियों को कृत्रिम अंग बाटा गया और सहायक उपक्रम ,15 लोगो को बैटरी साइकिल ,20 लोगो को विल चेयर, 10 CP चेयर वितरण किया गया है।
समारोह का आयोजन संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य ,समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता और नगर पंचायत अध्यक्ष माना संजय यादव के विशिष्ट आतिथ्य पर अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का निर्माण कर निःशुल्क उपलब्ध कराने वाले फिजिकल रिफरेल रिहेबिलिटेशन सेंटर हेतु तैयार नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांग कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था, जिले और सर्वोत्तम दिव्यांग कर्मचारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस वर्ष निःशक्तजन के कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए सर्वोत्तम जिला श्रेणी में बालोद जिले का चयन किया गया है।