शादी से लौट रहे तेज रफ़्तार बोलेरो और ट्रक बीच हुई जबर्दस्त टक्कर, तीन की मौके पर मौत.. दो गंभीर रूप से घायल
रायगढ़: किरोड़ीमल नगर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए बरगढ़ के तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है ।घटना कोड़ा तराई और तेतला के बीच की बताई जा रही है। रात तक़रीबन 11 बजे विवाह कार्यक्रम से बरगढ़ लौट रही बोलेरो मंगला कॉलेज के पास ट्रक से टकराते हुए पलट गई। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए,वहीं बोलेरो में सवार 5 युवकों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों ही घायलों का मेडिकल कॉलेज में सघन उपचार हो रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ कल रात शादी कार्यक्रम से बरगढ़ लौटते बख़त बोलेरो में सवार 8 लोगों में से 3 युवक कोड़ातराई में उतर गए और बाकी 5 लोग खाना लेने के लिए चंद्रपुर की तरफ चले गए। बताया जा रहा है की खाना लेकर लौटते समय बोलेरो की रफ़्तार काफी तेज होने की वजह से मंगला कॉलेज के ठीक सामने विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से बोलेरो रगड़ाते हुए सड़क पर पलट गई। पलटने से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की खबर मिलते ही पुसौर टीआई घनश्याम दुबे और जूटमिल टीआई अमित शुक्ला मौके पर पहुंच गए। और अपनी टीम और 112 की मदद से घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।