जजों की पत्नियों को रेप की धमकी देने के मामले में हाईकोर्ट के पूर्व जज गिरफ्तार
नई दिल्ली। मद्रास और कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज सीएस कर्णंन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। चेन्नई पुलिस ने उन्हें ऑनलाइन गाली देनेवाले वीडियो और जजों की पत्नियों को रेप की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूर्व जज को चेन्नई की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने अपनी हिरासत में लिया है। बता दें कि इस पूरे मामले में मंगलवार को मद्रास हाईकोर्ट ने डीजीपी और चेन्नई पुलिस कमिश्नर को खुद 7 दिसंबर से पहले कोर्ट के समक्ष आकर जज कर्णंन के मामले से जुड़ी जांच की प्रगति के बारे में जानकारी देने के लिए कहा है। दरअसल पूर्व जज कर्णंन पर आरोप है कि वे एक वीडियो में महिलाओं को गालियां दे रहे हैं।
इसके साथ ही न्यायिक अधिकारियों और जजों की पत्नियों को भी गाली सहित रेप की धमकी दे रहे हैं। वहीं इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने चेन्नई पुलिस कमिश्नर को कर्णन के खिलाफ जांच की जिम्मेदारी दी थी। साथ ही डीजीपी को पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया था। गौरतलब हो कि सीएस कर्णन कोर्ट की अवमानना के लिए दोषी पाए जाने वाले पहले आसीन जज थे। यही कारण है कि साल 2017 में जून में रिटायर होने के बाद 6 माह के लिए जेल में उन्हें रहना पड़ा था।