December 23, 2024

VIDEO: ATM से छेड़छाड़ कर करोड़ो रूपए पार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा, हवाई जहाज से पहुँचते थे वारदात को अंजाम देने

0
jagdalpur

संवाददाता विजय पचौरी

जगदलपुर:- बस्तर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो निवासी को जगदलपुर शहर के एटीएम से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की खुलासा के दौरान बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि SBI जगदलपुर द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करवाया गया था ।

https://youtu.be/jVcPPEBX0uU

बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के मार्गदर्शन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवम नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अनुसंधान प्रारंभ किया गया।मामले को गम्भीरतापूर्वक लेते हुए एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे, सम्बंधित कार्ड एवम खातों के ट्रांजेक्शन डिटेल व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कुछ संदेहियों की पहचान जौनपुर उत्तरप्रदेश के रूप में कई गयीं।कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में सायबर सेल एवम अन्य टीम को उत्तरप्रदेश की ओर रवाना किया गया। टीम द्वारा संदेहियों पर निगाह रखा गया और जौनपुर से गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपी अनुराग यादव एवम जनार्दन यादव दोनो जौनपुर निवासी ने अपराध करना स्वीकार किया।

ऐसे करते थे ATM में छेड़छाड़:

दोनो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि माह सितंबर, अक्टूबर, नवम्बर 2020 में जगदलपुर आ कर अलग अलग समय समय मे sbi के अलग अलग एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड के जरिये पैसे का आहरण किया जाता था, राशि निकालने के दौरान एटीएम के शटर में एक नोट छोड़कर बाकी राशि निकाल लेते थे, छोड़ा हुआ नोट कुछ देर बाद बापस चला जाता था ,जिस कारण आहरण में इरर कोड जनरेट होता था, थोड़ी देर बाद एटीएम चालू की स्थिति में आ जाता था। बाद में 02-03 दिन पश्चात आरोपियों के द्वारा अपने मोबाइल से सम्बंधित बैंक के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराया जाता था की ” कार्डधारी के खाते से सम्बंधित राशि का ट्रांजेक्शन में राशि खाते से कट गया है किंतु ट्रांजेक्शन में किसी प्रकार का राशि कार्डधारी को प्राप्त नही होना बताया जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed