December 23, 2024

VIDEO: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था पूरा परिवार

0
index

संवाददाता: राजीव गुप्ता

कोंडागांव। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जोबा के समीप NH30 पर बीती रात लगभग 11:00 बजे के बीच गंभीर सड़क हादसा में 4 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गयी हैं एवं एक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला अस्पताल कोंडागांव में जारी है।

https://youtu.be/70UVWpBetwg

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव जिले के ग्राम लंजोड़ा में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुँचे बीजापुर के एक ही परिवार के 5 लोग रात्रि में शादी समारोह से वापस बीजापुर अपनी कार क्रमांक सीजी 20 जे 1983 से लौट रहे थे कि अचानक 11 बजे के लगभग जिले से महज 18 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 30 पर ग्राम सुकुरपाल से जोबा के बीच उनकी कार सड़क पर एक खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी 17 एच 3111 को पीछे से टक्कर मरते हुए उसके अंदर जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 4 लोगो को मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल कोंडागांव में उपचार लिये लाया गया जहाँ उसका उपचार जारी है।

मृतकों में पेंटा कावरे पिता किस्टा कावरे 62 वर्ष, पत्नी श्रीमती प्रभा 52 वर्ष, पुत्र अविनाश 24 वर्ष, पुत्र राहुल 14 वर्ष व घायल प्रदीप सूर्यवंशी 30 वर्ष शामिल हैं। घटना में कार के अंदर में कार बुरी तरीके से ट्रक के पीछे घुस गई थी इसलिए मोके पर पहुँची पुलिस प्रशासन की टीम को मृतकों के शव व घायल को निकालने में कई घंटो तक काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed