VIDEO बड़ी खबर: जिला अस्पताल की लापरवाही से ICU में रखा आँक्सीजन सिलेंडर हुआ लिक, दम घुटने से हुई एक मरीज की मौत… देखें विडियो
संवादता: कामिनी साहू (राजनांदगांव, छत्तीसगढ़)
राजनांदगांव: राजनांदगांव जिला मेडिकल काँलेज अस्पताल के ICU वार्ड में अस्पताल की लापरवाही से आँक्सीजन सिलेंडर लीक हुआ जिससे एक मरीज की दम घुटने से मौत हो गई। सूत्रों से यह खबर मिली हैं की सिलेंडर फट गया था जिससे यह हादसा हुआ हैं।
इस हादसे के बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों को परिजनो ने’ वार्ड से हटाया बता दें अभी भी मरीज वहाँ दहशत मे है। वहींघटना के बाद जिला प्रशासन के एडिशनल कलेक्टर पहुचे और इस लापरवाही पर अस्पताल प्रांधक समेत डॉक्टर और नर्स को फटकार लगते हुए शख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
पूरी घटना:
राजनांदगांव जिले का सबसे बडा अस्पताल भारत रत्न स्व: अटल बिहारी बाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ब जिला मेडिकल अस्पताल हमेशा से विवादों मे घिर रहने का रिकार्ड बना रही है इसी कडी मे सोमवार को देर रात आईसीसीयू वार्ड मे मरीज को आँक्सीजन लगा हुआ था जिला अस्पताल की या डाँक्टर या नर्स की लापरवाही कहे लेकिन लापरवाही के चलते आँक्सीजन लगे थे और लीक हो गया जिसके चलते भर्ती मरीजों मे अफरा तफरी मचा गया और वही जिस मरीज को आक्सीजन लगा था उसकी मौत हो गई जिसके बाद मरीज के साथ परिजनो और पूरे अस्पताल परिसर मे दहशत का महौल बना हुआ है वही आँक्सीजन लीक होने से एक मरीज की मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन से एडिशनल कलेक्टर अपने टीम के साथ अस्पताल पहुचे और निरिक्षण कर आँक्सीजन लीक होने की हर पहलू की जाँच कर रहे है और किस कारण लीक हुआ और.किसकी लापरवाही से मरीज की मौत हुई और जिस किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आई तो उस पर कार्यावाही करने की बात कर रहे है। वही आईसीसीयू मे भर्ती मरीज के परिजनों का कहना है की आधी रात को इस इस तरह की लापरवाही पर गहरा आक्रोश जताया है।