December 23, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की अक्षय कुमार से मुलाकात, यूपी में बनने वाले फ़िल्म सिटी पर हुई चर्चा

0
16068431085fc67ae4c6c199.99739462

मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की। योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। इस दौरान मंगलवार को सीएम योगी ने अभिनेता अक्षय कुमार से एक होटल में भेंट की। उन्होंने यूपी के गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस वे के पास बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर अक्षय कुमार से चर्चा की। अक्षय कुमार से मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया,”आज मुंबई में भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार से शिष्टाचार भेंट हुई।

चलचित्र जगत के विभिन्न पहलुओं के संबंध में उनसे सार्थक विमर्श हुआ। अपने कार्य के प्रति उनकी समझ, लगन और रचनाधर्मिता युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।” सीएम योगी ने बुधवार को अलग से एक और बैठक बुलाई है, जिसमें वो निर्माता निर्देशक सुभाष घई, रमेश सिप्पी, तिग्मांशु धूलिया, मधुर भंडारकर, सिद्धार्थ रॉय कपूर और टी.सिरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार के साथ फिल्मसिटी को लेकर मंथन करेंगे। योगी सरकार का इरादा हर हाल में यूपी चुनाव से पहले फ़िल्मों की शूटिंग शुरू कर देने का है।

बता दें कि यूपी के गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पास फ़िल्म सिटी बनना है। इसके लिए एक हज़ार एकड़ ज़मीन तय की गई है। 2018 में बने फ़िल्म सिटी नियम के तहत इंडस्ट्रीयल रेट पर राज्य सरकार ज़मीन उपलब्ध कराएगी। 800 एकड़ में स्टूडियो बनाए जाएंगे। बाक़ी 200 एकड़ ज़मीन कमर्शियल एक्टिविटी के लिए तय की गई है। यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दो महीने पहले नोएडा जाकर उस इलाक़े का दौरा किया था, जहां फ़िल्मसिटी बनाने की बात चल रही है। नोएडा में सेक्टर 14 में पहले से सौ एकड़ ज़मीन पर फ़िल्म सिटी बनी है,जहां से अधिकतर न्यूज़ चैनल चलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed