बिग बी ने उस फिल्म के फोटो किए शेयर जो कभी बन ही नहीं सकी
मुम्बई: बाॅलीवुड में 50 साल से काम कर रहे बिग बी यानी अमिताभ बच्चन को आज भी इस बात का मलाल है कि एक फिल्म में सब कुछ तय था…. लेकिन वह फिल्म कभी बन ही नहीं सकी। अब इतने सालों बाद उन्होंने उस फिल्म में अपने जवानी वाले लुक की फोटो सोशल मीडिय पर जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शेयर तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपने जवानी के दिनों में फंकी ग्रे जैकेट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म का एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया, अभिनेता ने खुलासा किया कि ये वो फिल्म है, जो आज तक नहीं बन पाई है. अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी उस फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर की, जो कुछ कारणों से कभी बन ही नहीं सकी.अमिताभ बच्चन ने कैप्शन लिखा, एक फिल्म जो कभी बनी ही नहीं, स्टाइल्ड, फोटोशूट, टाइटल्ड लेकिन कभी बनी नहीं.शेयर तस्वीर में अभिनेता अपने जवानी के दिनों में फंकी ग्रे जैकेट और ब्लैक पैंट में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने साइड में गन भी रखी हुई है।
हालांकि महानायक ने फिल्म से जुड़े अधिक विवरण का खुलासा नहीं किया है.आपको बता दें कि इस साल अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपने 50 साल पूरे कर लिए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं. इसके साथ वह जल्द ही झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।