कोविड पॉजिटिव एएसआई उत्तरा कुमार नेताम का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया अंतिम संस्कार
रायपुर – कोविड पॉजिटिव एएसआई उत्तरा कुमार नेताम का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान एएसआई के बेटे ने पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार किया। इस कार्यक्रम के दौरान अला अफसर भी मौजूद रहे।
दरअसल रविवार को रायपुर के मारवाड़ी श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित एएसआई उत्तरा कुमार नेताम का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस विभाग के मुताबिक बीते दिनों बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद एएसआई उत्तरा कुमार नेताम को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। एम्स में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं आई और शनिवार की सुबह इलाज के दौरान नेताम की मौत हो गई।