सटोरियों से लेन-देन के आरोप में उप निरीक्षक, चौकी प्रभारी और आरक्षक को किया गया निलंबित, आदेश जारी
कबीरधाम: सटोरियों से लेन-देन के मामले में कवर्धा के उप निरीक्षक और चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया हैं। ज्ञात हो की प्रदेश में बढ़ते अपराधों के पर अंकुश लगाने के लिए गृहमंत्री और DGP अवस्थी ने शख्त निर्देश दिए हैं। डीजीपी डीएम अवस्थी ने पहले ही सभों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे की जिलों में सटोरियों और अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाए। साथ उन्होने कहा था इन मामलो में जो भी पुलिस अधिकारी और स्टाफ शामिल हो उसे तत्काल निलंबित किया जाएगा।
उसी कड़ी में आज दो पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया हैं। बता देंउप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा और चौकी प्रभारी हेमंत राजपूत एवं चालक आरक्षक आसिफ खान के विरूद्ध चौकी बाजार-चारभाठा क्षेत्र में मिल रही लगातार शिकायतों एवं अवैधानिक कार्य को संरक्षण देने के लिए रूपये-पैसों की लेन-देन करने में प्राप्त ऑडियो क्लिप के आधार पर निलंबित किया गया।
देखें आदेश की प्रति: