बीजापुर में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
बीजापुर: सुरक्षाबलो के अत्महत्या का मामला भी तेजी बढ़ रहा हैं बीते दिनो एक CAF के जवान ने भी सर्विस बंदूक के खुद को गोली मारकर अत्महत्या कर लिया था वही आज बीजापुर के एक ASI ने खुदखुशी कर ली हैं।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छुट्टी लेकर अपने तुमला स्थित घर गया था और घर पर ही आत्महत्या कर लिया हैं। आत्महत्या का कारण अज्ञात हैं। मामला पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुट गई हैं। बता दें, मृतक ASI का नाम सन्नू माड़वी हैं जो बीजापुर के कुटरू थाने में पदस्थ था।