VIDEO: राजधानी पुलिस का एक्शन मोड़ जारी, आज फिर मरीन ड्राइव और बस स्टैंड समेत कई जगहों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान… देखें वीडियो
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर इन दिनों पुलिस काफी मुस्तैदी से काम कर रही है। नवंबर माह में राजधानी में बढ़ते अपराधों के मद्देनजर गृह मंत्री समेत एसएसपी, डीजीपी ने बैठक ली और अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु कड़े निर्देश दिए उसके बाद से राजधानी पुलिस एक्टिव मोड में जगह जगह पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अपराधों पर नियंत्रण कस रही है।
एसएसपी अजय कुमार यादव के निर्देशानुसार शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के मार्गदर्शन एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/रक्षित केन्द्र के बलों के साथ मोटर सायकल से पेट्रोलिंग कर चेकिंग की जा रही है।
अलग – अलग टीमों द्वारा मोटर सायकल से रवाना होकर मोटर सायकल से पेट्रोलिंग कर तालाब के आसपास, गार्डन, पार्क, खाली मैदान जहां अंधेरा रहता है, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं सूनसान स्थानों में अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, नशा करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग की जा रही है, जो जारी है।
पेट्रोलिंग टीम द्वारा अब तक मरीन ड्राईव, कलेक्टोरेट गार्डन, आॅक्सीजोन, बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन की सघन चेकिंग की जा चुकी है। चेकिंग अभियान के तहत् जो भी संदिग्ध व्यक्तिय पाये जाएंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।