बैन के बाद भारत में एंट्री के एक बार फिर तैयार है पब्जी, इस तारीख को हो जाएगा लॉन्च
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच चल रहे डिजिटल युद्ध की वजह से युवाओं का फेवरेट गेम पबजी बैन हो गया था। पबजी दुनिया के सबसे पॉप्युलर बैटल गेम्स में से एक है। अब कुछ समय पहले ही पबजी कॉर्पोरेशन ने भारत में पबजी रिलॉन्च की घोषणा की है। अब भारत में पबजी मोबाइल के दोबारा लॉन्च को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर अभी कमिंग सून लिखा हुआ है। इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी दिसंबर के पहले हफ्ते में इस गेम को रिलॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच कंपनी कभी यह गेम लॉन्च कर सकती है।
चीनी ऐप पर बैन लगाने की प्रक्रिया भारत ने सबसे पहले जून के आखिर में टिकटॉक, हेलो समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया था। उसके बाद जुलाई के आखिर में 47 और ऐप्स के भारत में इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया गया। 2 सितंबर को भी सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था। आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले खबर थी कि पबजी इंडिया कंपनी के रजिस्ट्रेशन को सरकार की ओर से अप्रूवल मिल गया है और जल्द ही गेम लॉन्च हो सकता है। पबजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अब भारत में रजिस्टर्ड कंपनी बन गई है। बता दें कि 20 नवंबर 2020 को कर्नाटक में बनी पबजी इंडिया, पबजी कॉरपोरेशन की भारतीय सब्सिडियरी है।