बड़ी खबर: सुकमा में तैनात CAF के जवान ने कि अत्महत्या, सर्विस बंदूक से मारी खुद को गोली…मौके पर हुई मौत
सुकमा: सुकमा में बीते रात बड़ी घटना हुई हैं। CRPF के आधा दर्जन जवान IED ब्लास्ट में झुलस गए जहां असिस्टेंट कमंडेड शहीद हो गए और घायलों का रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी हैं वहीं एक और खबर सामने आ रही हैं कि सुकमा में तैनात CAF के चौथी वाहनी डी कंपनी के एक जवान ने अत्महत्या कर ली हैं। बता दें जवान का नाम आर. दिनेश वर्मा हैं। सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली हैं।