मुख्यमंत्री बघेल ने सुकमा नक्सली मुठभेड़ कि कड़ी निंदा की : सहायक कमांडेंट की शहादत को नमन कर दी श्रद्धांजलि, घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में हुये नक्सली मुठभेड़ की कड़ी निंदा करते हुये इसमें सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट नितिन भालेराव की शहादत को नमन करते हुए अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है साथ ही उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
पूरा मामला: सुकमा में कल देर रात चिंतागुफा बेस कैंप से CoBRA / STF / DRG की टीम थाना चिंतागुफा चिंतलनार क्षेत्र अंतर्गत एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकले थे।ऑपरेशन के दौरान रात में करीब 8 बजे अरबराज मेट्टा पहाड़ियों (थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा) के पास आईईडी विस्फोट की घटना हुई। घटना की जगह थाना चिंतागुफा के उत्तर-पश्चिम में 09 किलोमीटर और बुर्कापाल बेस कैंप से 06 किलोमीटर पश्चिम में हुई है जहां CoBRA 206 के सेकेंड इन कमांड दिनेश सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव सहित 206 कोबरा के आठ जवान घायल हो गए।
बता दें मौके पर ही सभी घायलों को तुरंत चिंतलनार फील्ड अस्पताल पहुंचाया गया। और बाद मेंसभी 08 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया गया। ईलाज के दौरान असिस्टेंट कमांडेंट नितिन भालेराव शाहिद हो गए उन्होंने रायपुर में आज सुबह लगभग 3 बजे अपनी अंतिम सांस ली। शहीद नितिन भालेराव नासिक,महाराष्ट्र के मूल निवासी थे। रायपुर में इलाज करा रहे शेष 07 घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें खतरे से बाहर माना जा रहा है। वही शहीद असिस्टेंट कमांडेंट को मेकाहारा मर्चुरी में पीएम हो रहा है तत्पश्चात उनके पार्थिव शरीर को माना ले जाया जाएगा और उनको सलामी दी जाएगी जिसमें राजपाल, सीएम बघेल, डीजीपी अवस्थी समेत सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल होंगे। सलामी के बाद शहीद असिस्टेंट कमांडेंट का पार्थिव शरीर को करीब 10:35 बजे विमान से उनके गृहग्राम भेजा जाएगा।