कोरोना के बढ़ते संक्रमण से मोहल्ला क्लास विवादो के घेरे में, क्या है पूरा मामला पढ़े…
जशपुर – जिले में मोहल्ला क्लास जोर शोर से चल रहा है। मोहल्ला क्लास को लेकर जिले के शिक्षा विभाग ने वाहवाही भी खूब लूटी। लेकिन अब यही मोहल्ला क्लास शिक्षा विभाग के गले की फांस बनता जा रहा है। दरअसल जशपुर विकासखण्ड के आरा में पदस्थ एक शिक्षिका ने कई दिनों तक मोहल्ला क्लास लगाया था लेकिन तबियत खराब होने के बाद शिक्षिका ने अपना टेस्ट कराया तो वो कोरोना पॉजीटिव निकलीं।शिक्षिका के कोरोना पॉजीटिव के बाद गाँव मे हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग के बाद मोहल्ला क्लास में पढ़ने वाले बच्चो को लो रिस्क में रखा है वही स्थानीय लोग अब मोहल्ला क्लास को बन्द करने की मांग कर रहे हैं तो शिक्षक संघ भी जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बच्चो की सुरक्षा के लिए कुछ दिनों तक मोहल्ला क्लास को बन्द करने की माँग कर रहा है।जिले के कलेक्टर ने कहा है की पॉजीटिव टीचर के संपर्क में आने वाले बच्चो को भी टेस्ट कराने की बात कही है।