December 23, 2024

क्राइम : नशे के खिलाफ कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0
क्राइम : नशे के खिलाफ कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही

चिरमिरी। कोरिया पुलिस द्वारा नशा और नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर नशा कारोबारियों को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया।

घटना के बारे में पुलिस बे बताया कि कोरिया जिला के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री चन्द्र मोहन सिंह (मा0पु०से0) के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्री पीएपी0 सिंह के मार्ग दर्शन में नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध लगातार नजर रखी जा रही है, इसी तारतम्य में दिनांक 27.11.2020 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि नशे के अवैध कारोबारियों द्वारा नशीली दवाईयां, ब्राउन सूगर, इत्यादी विकी हेतु लाया जा रहा है, जो उक्त अवैध मादक पदार्थों को जमाल अहमद, अनिल यादव, इबारत अली, समीर अहमद, अफताब मोहम्मद पाचो निवासी पोड़ी एवं उत्तमगिरी निवासी हल्दीबाडी चिरमिरी के बेचने के फिराक में हैं।

सूचना पर उप पु०अ0(प्रशिक्षु) श्री गिरिजा शंकर साव थाना प्रभारी पोड़ी एवं उप निरीक्षक अनिल साहू के नेतृत्व में दो पृथक पृथक पुलिस टीम गठित कर एक टीम पोडी टाउन तथा दुसरी टीम दीनदयाल चौक के तरफ रवाना किया गया, मुखबीर सूचना के अनुसार दीनदयाल चौक पर घेराबन्दी कर मोटर सायकल से मनेन्द्रगढ तरफ से आ रहे जमाल अहमद, अनिल यादव, इबारत अली को रोककर पूछताछ कर तीनो का तलाशी किया गया जो उनके कब्जे से एक सफेद रग के झिल्ली में नशीली दवाई 01एवील 10एमएल, वियाल इन्जेक्सन 05नग भरा हुआ, रेक्सोजेसिक एमप्युल 02एमएल 05 नग भरा, डिस्पोसीरिज 01 नग नीडिल एक नग बरामद हुआ वरामद नशीली दवाई एवं आरोपियो का मोटर सायकल व मोबाईल कुल किमत 70256 रूपये का जप्त किया गया। दुसरी पुलिस टीम जो कि मस्जिद ग्राउण्ड पोडी के पास घेराबन्दी किये थे, जहां समीर अहमद, अफताब मोहम्मद निवासी पोडी एवं उत्तमगिरी निवासी हल्दीवाड़ी चिरमिरी को मोटर सायकल से आते देख रोककर पूछताछ किया जाकर उक्त तीनो का तलाशी लिया गया, जो आरोपियो के पास से 01-05 नग रेक्सोजसिक 02एमएल, 02-एवील 10एम 06नग 04 भरा 02 खाली, 03-एक नग डिस्पोसिरीज, 04-02 नग नीडिल, 05-04 पुड़िया ब्राउन सूगर वजन 410 एमजी बरामद हुआ

आरोपियो से उक्त नशीली दवाई एंव उनके कब्जे का मोटर सायकल एंव मोबाईल कुल किमी 60627 /-रूपये का जप्त किया गया, आरोपियो के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्र0 147 / 20 धारा 22बी एनडीपीए एक्ट व अपराध क्र0 148 /202 धारा 21क, 22बी एनडीपीए एक्ट कायम कर गिरफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर साव, उप निरीक्षक अनिल साहू, प्र_आर0 135 धीरेन्द्र सिंह, आर0 574 प्रभात गिरी गोस्वामी, आर0 569 रामलाल, आर0 645 भरत जायसवाल, आर0 भी 171 सुनील रजक, आर0 72 रियाज, आर0 383 निर्मय, म0आर० 580 राजेन्द्र कुमारी सैनिक संजय गौड़, एवं रामजी गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed