December 24, 2024

VIDEO ब्रेकिंग न्यूज़: प्रॉपर्टी डीलर विवेक गुप्ता का किडनैप करके किडनैपर ने माँगी 50 हजार की फिरौती, पुलिस ने सकुशल छुड़ाया… पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
download (19)

रायपुर: नवंबर माह में रायपुर में अपराधियों का आंकड़ा काफी बढ़ा हैं। बढ़ते अपराधों को देखते हुए बीते दिनों गृह मंत्री और डीजीपी डीएम अवस्थी भी पुलिस दल को फटकार लगाते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। वही फिर एक अपराध की घटना सामने आई है राजधानी रायपुर में विवेक गुप्ता नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण हो गया।

https://youtu.be/AMM2Q9vJ9EE

अपहरणकर्ता 50,000 हजार की मांगी फिरौती रकम। बता दें मामला मोतीबाग चौक का हैं जहाँ मामूली विवाद पर अपहरणकर्ता अपनी गाड़ी से अमलेश्वर ले गए थे और विवेक गुप्ता के साथ मारपीट कर उसे धमकाया और वही पर रखा। रायपुर गोल बाजार थाना की पुलिस ने युवक को सकुशल छुड़ाया और साथ ही इस अपहरण में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्यवाही:

बता दें, SSP अजय यादव द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली एवं थाना प्रभारी गोलबाजार को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और टिम का गठन किया गया। टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया जाकर प्रार्थी को अपहृत कर जिस स्थान पर रखा गया था के संबंध में भी पूछताछ किया जाकर औरआरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया।

टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया जाकर आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को अमलेश्वर निवासी हर्ष शर्मा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली जिस पर टीम द्वारा हर्ष शर्मा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने स्वीकारा और बताया अपने अन्य 04 साथियों के साथ मिलकर पूरे वारदात को अंजाम दिया हैं। टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपी निखिल चन्द्राकर, रिंकू उर्फ रितेश साहू, सार्थक डे एवं हिमांशु शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी खड़ी करने की आपसी विवाद होने के कारण प्रार्थी का अपरहण करना बताया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक सी जी/04/एच बी/1800 को जप्त किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।          

आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed