CCTNS योजना के अंतर्गत वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से नोडल अधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
रायपुर: सीसीटीएनएस योजना के अन्तर्गत आज नोडल अधिकारी एवं विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के. विज की अध्यक्षता में जिलों के समस्त नोडल अधिकारियों/अति. पुलिस अधीक्षक से सीजी-स्वान के माध्यम से वीडियों कांफ्रेसिंग आयोजित की गई जिसमें जिला नोडल अधिकारी/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी उपस्थित हुये।
वीडियों कांफ्रेसिंग में नोडल अधिकारीआर.के. विज द्वारा समस्त अधिकारियों को ऐतिहासिक डाटा का डिजीटाईजेशन, 24 घंटे के भीतर ऑनलाईन एफआईआर, सीजी-पुलिस मोबाईल एप, एनसीआरबी द्वारा दिये गये विभिन्न पोर्टल के समुचित उपयोग कर उनका लाभ लिये जाने, नवीन थानों एवं हायर आफिस मे साइट प्रीप्रेशन का कार्य, सायबर अपराध, एक्सीडेटल प्रकरणों की मानीटरिंग, चौकीयांे में कम्प्यूटर उपलब्ध कराने एवं विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी।
नोडल अधिकारी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से जिलेवार कार्य की समीक्षा की गयी एवं जिन जिला नोडल अधिकारियों द्वारा सीसीटीएनएस कार्य में रूचि लेकर विभिन्न सर्च मॉड्यूल के माध्यम से सफलता प्राप्त की है एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशानुसार 24 घंटे के भीतर ऑनलाइन एफआईआर को अपलोड किया जा रहा है उन सभी संबंधित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकओम प्रकाश शर्मा, बस्तर, मनीषा रावटे धमतरी, तारकेश्वर पटेल रायपुर, निवेदिता बलौदा बाजार, कमलेश चंदेल, मुगेली एवं अभिषेक वर्मा रायगढ़ को प्रश्ंासा पत्र दिये जाने, दुर्ग के आरक्षक कांशीराम बरेठ को उसके सराहनीय कार्य के लिये 5,000 रू0 की नगद राशि से पुरस्कृत करने की धोषणा की। सरगुजा रेंज में सीसीटीएनएस कार्य को अधिक गति दिये जाने की आवयकता है।
एतिहासिक डाटा दिसम्बर 2020 तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया एवं इसी प्रकार की समीक्षा बैठक दिसम्बर माह की किसी भी तारीख को पुनः आयोजित कर दिये गये टास्क पर पुनः विश्लेषण किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सहायक पुलिस महानिरीक्षक, योजना/प्रबंध एवं सीसीटीएनएस, मनीष शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, यातायात संजय शर्मा, सीसीटीएनएस प्रभारी चौधरी एस एन सिंह एवं सीसीटीएनएस योजना के विभिन्न स्टेहोल्डर्स उपस्थित थे।