आपरेशन टीम साइबर को मिली बड़ी सफलता, सायबर फ़्रॉड के 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बिलासपुर: साइबर क्राइम को जड़ से खत्म करने हेतु बनाए गए ऑपरेशन टीम साइबर को मिली बड़ी कामयाबी। बता दें टीम ने साइबर फ्रॉड के तीन आरोपियों को धर दबोचा हैं। इन आरोपियों ने बिलासपुर में एक शख्स को फोन करके बताया कि हम बजाज फाइनेंस से बोल रहे हैं और उनका एटीएम नंबर लेकर 1 लाख से अधिक की राशि किश्तों में उड़ा लिया।
29 अक्टूबर को पीड़ित ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया दिनाॅक 23.10.2019 को करीब 4 बजे प्रार्थी के मोबाईल नं. पर एक अज्ञात मोबाईल नं. के धारक के द्वारा प्रार्थी को काॅल करके बजाज फाईनेंस का अपने आप को आॅफिसर बताकर प्रार्थी को उसके बजाज कार्ड के संबंध में जानकारी लेकर उसको अपने झांसे में लेकर मोबाईल पर एनीडेस्क नाम का एप डाउन लोड कराकर प्रार्थी के बैंक से धोखाधडी करके 05 किस्तो में 01 लाख 20 हजार रू कि ठगी किया है। जिस पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्र 725/2019 धारा 420 34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक प्रष्ंाात अग्रवाल के द्वारा बिलासपुर जिला में पूर्व में घटित अपराध में आरोपियो कीे गिरफतारी षत प्रतिषत सुनिष्चित करने हेतु सभी राजपत्रित अधिकारियो एव ंथाना प्रभारियो को निर्देषित किया गया इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक उमेंष कष्यप के द्वारा बिलासपुर पुलिस कप्तान के निर्देष पर नोडल अधिकारी साईबर सेल निमेष बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन आर एन यादव को तत्काल आरोपियो के गिरफतारी के संदर्भ में संयुक्त कार्यवाही हेतु निदेर्षित किया ।
वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिषा निर्देष पर विभिन्न अपराधो के संदर्भ में एक विषेश संयुक्त टीम का गठन साईबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन षनिप रात्रे के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संयुक्त टीम साईबर सेल के उप निरी. मनोज नायक के नेतृत्व में उप निरी. मोहन भारद्वाज उप निरी धर्मेन्द्र वैश्णव के नेतृत्व में अन्य स्टाफ के साथ रवाना किया गया। संयुक्त टीम के द्वारा रवाना होकर झारखंड के प्रमुख क्षेत्रो को चिन्हांकित कर वहाॅ के वेषभूशा को अपना कर लगातार रेकी कर आॅपरेंषन ष्ष् साईबर 2020 ष्ष् को अंजाम दिया । संयुक्त टीम के द्वारा लगातार 72 घंटे रेकी करने के बाद अलग अलग 2 स्थानो करमाटांड (जामताडा ) एवं सिरसा (देवघर) में 03 आरोपियो को झारखंड पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घेराबंदी कर गिरफतार किया। मामले के आरोपी जितेन्द्र मंडल पिता विष्वनाथ मंडल उम्र 19 वर्श सा. रामपुर माधोपुर थाना कामांटाडा जिला जामटाडा झाारखंड एवं उसके दो अन्य साथी मिथुन कुमार पिता महेन्द्र मंडल उम्र 20 वर्श सा. ठेंगाडी पो. सिरसा थाना पाथरोल जिला देवधर झारखंड और राजेष रंजन ठेंगाडी पो. सिरसा थाना पाथरोल जिला देवधर झारखंड पकडकर गवाहो के समक्ष कडाई से पूछताछ कर मे मोरंडम कथन लिया गया है।
आरोपी मिथुन मंडल के द्वारा उक्त अपराध घटित करना स्वीकार किया गया है। आरोपी के द्वारा ठगी के रकम 32000 रु को अपने पास रखना एवं एक स्कूटी खरीदना बताया। इसी प्रकार उनके दोनो साथियो का भी मेमोरंडम लेने पर बताये कि तीनो आपस में मिलकर विभिन्न मोबाईल सिम नंबर पर खुद को बैंक का बडा आॅफिसर बताकर लोगो को झांसा देकर उनके बैंक खातो से उनका ए टी एम कार्ड नम्बर ओ.टी पी व अन्य गोपनीय जानकारी प्राप्त कर उसके पैसा आहरित कर लेते थे।