नट गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार,जांच में जुटी पुलिस
सुरजपुर– जिले में उठाईगिरी और चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है।भटगांव, विश्रामपुर, सुरजपुर,भैयाथान में पिछले एक माह में ही दर्जन भर चोरी और उठाईगिरी के मामले सामने आ चुके है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े हो रहे थे।जहा इसी दौरान विश्रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और नट गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल विश्रामपुर पुलिस की पैट्रोलिंग टीम ने दो युवक पर सन्देह होने पर गिरफ्तार किया। जहा आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वे पत्थलगांव के नट गिरोह के है।जिसमे एक आरोपी नट गिरोह का सरगना बासुदेव उर्फ गुड्डू और दूसरा सदस्य रवि कुमार है।जो पत्थलगांव में रहकर दूसरे जिलों में घूम घूमकर उठाईगिरी के घटनाओं को अंजाम देते है। जिले के सूरजपुर, भैयाथान, विश्रामपुर भटगांव में छह उठाईगिरी के मामले में लगभग 2 लाख रुपये पार किए थे।वही बलरामपुर और कोरिया जिले में भी कई मामलों को अंजाम दिए है। विश्रामपुर पुलिस ने फिलहाल 21 हजार रुपये नगद और एक मोटरसाइकिल जप्त कर पूछताछ कार्यवाही में जुटी हुई है।