VIDEO: डीएम अवस्थी के फटकार के बाद राजधानी पुलिस दिखी एक्शन मोड़ में, देर रात 10 से भी ज्यादा जगहों पर की पेट्रोलिंग…चेकिंग के दौरान एक लड़के के जेब से मिला चाकू
रायपुर: DGP की फटकार के बाद राजधानी पुलिस एक्शन मोड़ में दिखी।
देर रात को पुलिस ने सिविल लाइन अनुभाग से बस स्टैंड पंडरी, राजा तालाब , पंडरी कपड़ा मार्केट, पंडरी तराई, पुरानी बस्ती अनुभाग से बी एस यू पी कॉलोनी राजेन्द्र नगर, दुर्गा कॉलोनी, बी एस यू पी कॉलोनी भाठागांव, गोकुल नगर टिकरापारा, पुरानी बस्ती, भारत माता चौक गुढ़ियारी, तेलघानी नाका रामनगर, थाना गंज क्षेत्र के पारस नगर,चुना भट्ठी, कुम्हारपारा, गंजपारा इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया।
बता दे राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराधों को देखते हुए हालहिं में डीएम अवस्थी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए थे।
आज पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव के निर्देशाुनसार शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों सहित थाना व रक्षित केन्द्र के बलों के साथ अपने – अपने थाना क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों, चाकूबाजों, अड्डेबाजों, गुटबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित अपराधिक तत्वों की सघन चेकिंग की जा रही है, जो जारी है।
सघन चेकिंग अभियान के तहत् संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी की जा रही है।