अजाक्स कुरूद ने मनाया संविधान दिवस, 16 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता – दीपक साहू
धमतरी। अजाक्स कुरूद के द्वारा आज 26 नवम्बर को आदिवासी भवन कुरूद मे संविधान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन कर भारतीय संंविधान की रक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजाक्स के संभागाध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र कुमार कुर्रे ने संविधान दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में एसटी एससी समाज के लोगों को एकजुट होकर अपने अधिकार के प्रति सजग रहने की बात कही और लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुरूद ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल मोहबे ने की। सभा को जिलाध्यक्ष रमेश कुमार लहरे, प्रो.एच एन टंडन , रेणुका बारले एस.एल.गहिवारे ,एस.एन.टंडन , तुरिया ने संबोधित किया । कार्यक्रम के समापन पश्चात संंविधान बचाओ आरक्षण बचाओ से संबंधित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम कुरूद को सौंपा गया। इसके बाद संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ आंदोलन महारैली में शामिल होने के लिए सभी पदाधिकारी और सदस्य रायपुर के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल मोहबे ,उपाध्यक्ष प्रेमलाल ठाकुर ,सचिव चन्द्रसेन ध्रुव ,कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मंडावी , जिला महामंत्री मनोज टंडन ,मिडिया प्रभारी एन आर बघेल , संगठन महामंत्री नान्हू राम कंवर ,सहसचिव मनहरण बघेल , प्रवक्ता नहुष कुमार कुर्रे ,संरक्षक राजकुमार रात्रे ,नंदकुमार टंडन , प्रवीण कुमार देशलहरे , लेखराज लहरे , राहुल बांधेकर ,भुनेश्वर सिंह ध्रुव ,टी.एल.कोशले ,देवलाल वेद , अर्जुन नेताम , हेमन कुमार सोरी , लक्ष्मण सिंह नरेटी ,अवधराम बारले ,जी.बी.टंडन ,राजकुमार टंडन , कुंवरदास रात्रे ,उत्तरा कुमार कोसरिया ,छन्नू महिलांग आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे वहीं इस कार्यक्रम का संचालन मनोज टंडन ने किया ।